Deanne Panday Slim Body and Glow Skin Secrets Tips: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) की चाची Deanne Panday इन दिनों खूब सुर्ख़ियों में चल रही हैं. Deanne Panday खूबसूरती के मामले में किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं.
पेशे से सेलिब्रिटी फिटनेस एक्सपर्ट Deanne का हुस्न सोशल मीडिया पर खूब तहलका मचाता है. 52 साल की उम्र में Deanne इंटरनेट सेंसेशन बन गई हैं. Deanne फिटनेस के मामले में भी खूब आगे हैं.
Ananya Panday’s Aunty Deanne Panday is so beautiful, you will be surprised who is older
डीन पांडे को लाइट और नेचुरल मेकअप पसंद है। वह मेकअप का कम से कम इस्तेमाल करती है। उनका कहना है कि मेकअप में इस्तेमाल होने वाले केमिकल स्किन के लिए अच्छे नहीं होते है वहीं उन्हें नेचुरल मेकअप लुक पसंद है। डीन पांडे आज अपना 53 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। चलिए उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनके ब्यूटी सीक्रेट्स।
वर्कआउट (Deanne Panday Gym Workout Routine)
डीन पांडे अपनी त्वचा और फिटनेस का काफी ध्यान रखती है। स्लिम फिगर और ग्लोइंग स्किन के लिए डीन पांडे जमकर एक्सरसाइज करती हैं। नक्की तंबोली ग्लोइंग स्किन के लिए रस्सी कूदना पसंद करती हैं।
रस्सी कूदने से चेहरे पर ग्लो आता है साथ ही हाथ और पैरों की हड्डियां मजबूत रहती है। डीन पांडे वर्कआउट के साथ साथ योग भी करती है। योग करने से उनका तनाव दूर रहता है। जिससे चेहरे पर ग्लो आता है।
Also Read:- Sunny Leone Skincare Tips: Sunny Uses Natural Ingredients In Hindi (4 नेचुरल चीजों से स्किन को रखती हैं स्पॉटलेस)
पानी (More Drink Water)
डीन पांडे अपनी त्वचा की देखभाल के लिए पानी पीती है। पानी पीने से स्किन हाइड्रेट रहती है। डीन पांडे दिनभर में 8 से 10 गिलास पानी पीती है। डीन पांडे का कहना का पानी पीने से स्किन पर ग्लो आता है। पानी के अलावा डीन पांडे नारियल पानी और जूस भी पीती है। नारियल पानी पीने चेहरे के दाग धब्बे हट जाते हैं।
मेकअप रिमूव (Deanne Panday Makeup Removal Tips)
डीन पांडे एक्ट्रेस है तो उन्होंने चेहरे काफी समय तक मेकअप लगाना पड़ता है। शूटिंग के आने के बाद वह सबसे पहले अपने चेहरे से मेकअप रिमूव करती है। रात को सोने से पहले डीन पांडे अपना मेकअप जरुर रिमूव करती है। डीन पांडे रात को बिस्तर में जाने से पहले मेकअप रिमूव करके मॉइश्चराइजर लगाती है।
Skin care Tips:- Katrina Kaif Beauty Secrets (Mantra): कैटरीना कैफ चेहरे पर लगाती हैं ये होममेड स्क्रब, ग्लोइंग स्किन के लिए आप भी करें ट्राई
हेल्दी डाइट (Deanne Panday Healthy Diet)
डीन पांडे अपनी त्वचा की देखभाल के लिए हेल्दी डाइट लेती है। डीन पांडे अपने दिन की शुरुआत गुनगुने पानी से करती है। इसके बाद वह नाश्ते में पोहा खाती है। लंच में वह सलाद, दही, दाल और रोटी का सेवन करती है। शाम के नाश्ते में डीन पांडे फल और सब्जियों का सेवन करती है।
केंडल जेनर के फैशन स्टेंटमेंट को करती है फॉलो
डीन पांडे अपने स्टाइलिश और फैशनेबल लुक के लिए जानी जाती है। लाखों फीमेल फैंस डीन पांडे के स्टनिंग और ड्रेसिंग सेंस को पसंद करती है। वहीं डीन पांडे हॉलीवुड मॉडल केंडल जेनर के ड्रेसिंग सेंस को काफी पसंद करती है।
डीन पांडे केंडल जेनर के फैशन सेंस को काफी पसंद करती है। डीन पांडे कई बार केंडल जेनर जैसी आउटफिट में नजर आ चुकी है। डीन पांडे का ये शॉर्ट ड्रेस केंडल जेनर की शॉर्ट ड्रेस जैसा है।
Body Maintained:- अन्वेशी जैन जैसे बड़े बड़े B**bs करना है और उश्के जैसे फिगर पाने के लिए अपनाये ऐ टिप्स – Anveshi Jain Fitness Tips
डीन पांडे स्लिम फिगर और ग्लोइंग स्किन के लिए अपनाती हैं ये टिप्स, जानें उनके ब्यूटी सीक्रेट्स
डीन पांडे ने जोर देकर कहा कि एक स्वस्थ जीवन शैली के लिए, खाने की आदतों को नियंत्रित करना महत्वपूर्ण है। डीन पांडे हमेशा अपने घर के खाने के साथ यात्रा करती हैं ताकि कुछ भी बाहर खाने से बचें।
“सोने से ठीक पहले ग्रीन टी पीना मेरी एक आदत है। यह मुझे वह डिटॉक्स देता है जिसकी मुझे पूरे दिन के बाद जरूरत होती है। इसके अलावा, मैं अपने स्वयं के खाद्य पदार्थों और स्वस्थ रस के साथ यात्रा करता हूं जो मैं घर पर तैयार करता हूं। इस तरह मैं बाहर के जंक या रेडी-शुगर ड्रिंक्स के प्रति आकर्षित नहीं होता। इसमें नींबू, अमरूद, गाजर और पुदीने के सभी गुण हैं।’
Conclusion of World Women Portal – Health & Fitness News & Updates
Finally, if you need anything else, or have inquiries, questions you would love us to answer, kindly use the comment box below to reach us. We’ll be updating this page with more updated World Women Portal Latest Health & Fitness News & Update.
Join World Women Portal by clicking on the link provided Facebook, Twitter, and Pinterest using the share buttons below.
You are reading this article via “World Women Portal“, thank you very much for reading our article. Friends If you liked this article, please share it with your friends.