Sunny Leone Skincare Tips: Who does not like Sunny leone, she has millions and crores of fans all over the world. Sunny Leone, who made her Bollywood debut with Jism 2, had made a place in the hearts of people with her very first film. Along with her strong acting, Sunny is also known for her style statement.
Sunny Leone is one of those actresses whose fashion sense is always updated. In such a situation, we are also curious to know about the beauty secret of this fashion diva. There are many girls who want to have flawless and glowing skin like her. Let’s know about the secret hidden behind Sunny Leone’s beautiful skin …
सनी लियोन के चेहरे पर नहीं है एक भी दाग-धब्बा, इन 4 नेचुरल चीजों से स्किन को रखती हैं स्पॉटलेस: सनी लियोन कहती हैं कि अपने घर के किचन में मौजूद ज्यादातर चीजों को एक-दूसरे के साथ मिक्स करके उसे स्किन केयर के लिए इस्तेमाल करती हैं।
सनी लियोन की स्पॉट-लेस स्किन के सीक्रेट्स हैं ये! – There is not a single blemish on Sunny Leone’s face, these 4 natural things keep the skin spotless
Sunny Leone Beauty Secrets: सनी लियोन की हेल्दी और ग्लोइंग स्किन लोगों को ध्यान अपनी ओर खींचती है। 41 साल की सनी लियोन के चेहरे पर ना तो कोई ब्लैक स्पॉट दिखायी देता है और ना डार्क सर्कल्स। स्पॉटलेस स्किन के अलावा सनी लियोन की स्किन का टेक्सचर भी बहुत अच्छा है और इसीलिए, लड़कियां सनी लियोन के स्किन केयर सीक्रेट्स जानने के लिए परेशान रहती हैं।
पर क्या आप जानते हैं कि स्टार वाइफ और बिजनेसवूमेन होने के बावजूद सनी लियोन अपनी स्किन केयर के लिए शॉर्टकट्स की मदद नहीं लेतीं। वे कमर्शियल प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करने की बजाय आज भी घरेलू नुस्खों और नेचुरल इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल करती हैं। (Sunny Leone Uses Natural Ingredients for skin care In Hindi)
नेचुरल चीजें हैं पसंद : Sunny Leone Skincare Secret Tips – 4 नेचुरल चीजों से स्किन को रखती हैं स्पॉटलेस
सनी लियोन अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अक्सर इस बारे में लिखती भी हैं कि किसी स्किन प्रॉब्लम से राहत पाने के लिए वे कौन-से नेचुरल इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल करती हैं सनी लियोन कहती हैं कि वे जब 17 साल की थीं तब से ही अपने घर के किचन में मौजूद ज्यादातर चीजों को एक-दूसरे के साथ मिक्स करके उसे स्किन केयर के लिए लगाती रही हैं।
हालांकि, उम्र बढ़ने के साथ और मौसम में होनेवाले बदलावों के साथ-साथ सनी लियोन अलग-अलग चीजों का इस्तेमाल करती हैं। आइए जानें क्या हैं सनी लियोन के ब्यूटी सीक्रेट्स और किन चीजों का प्रयोग करना पसंद है उन्हें। (Sunny Leone Beauty Secrets In Hindi)
You Can Know:- Aditi Mistry Fitness Secret in Hindi: 7 Diet Plan and Gym Workout, Skin Care Routine
दूध (Milk)
कच्चे दूध से चेहरे की मसाज करने से ना केवल पोर्स में बैठी गंदगी साफ होती है बल्कि इससे स्किन एक्सफलिएट भी होती है। इसके अलावा सनबर्न और ड्राई पैचेस भी आराम दिलाता है कच्चा दूध। सनी लियोन अपने चेहरे की सफाई के लिए कच्चे दूध का इस्तेमाल करती हैं।
टमाटर (Tomato)
अगर आप घर पर इंस्टेंट ग्लो चाह रही हैं, तो आप भी सनी लियोन की इस टिप को फॉलो कर सकती हैं:
पिछले कई सालों में इस एक्ट्रेस ने हमें कई स्किन केयर और ब्यूटी टिप्स दिए हैं। रोज़ाना सनस्क्रीन लगाने से लेकर नाइट-टाइम रुटीन फॉलो करने तक, सनी कई बार अपने ब्यूटी सीक्रेट्स शेयर कर चुकी हैं। अब आप उनका इंस्टेंट स्किन केयर हैक भी आज़मा सकती हैं। रौनक और दमकती त्वचा पाने के लिए सनी लियोन अपने चेहरे पर टमाटर का इस्तेमाल करती हैं।
टमाटर को चेहरे पर लगाने के यह कुछ फायदे हैं। इसके अलावा अगर आप हेल्दी और ग्लोइंग त्वचा चाहते हैं, तो टमाटर को अपनी रोज़ाना डाइट में शामिल करने से और भी कई फायदे होंगे।
हनी-हल्दी का फेस पैक (Honey-Turmeric Face Pack)
शहद नेचुरल मॉश्चराइजर है वहीं हल्दी में एंटी-इंफ्लेमेटरी तत्व होते हैं जो पिम्पल्स और बैक्टेरिया की समस्या से राहत दिलाते हैं। गुजरात की अंबा हल्दी और नागालैंड के जंगलों में मिलने वाली नेचुरल हल्दी का इस्तेमाल करती हैं सनी लियोन।
गुड़हल के फूलों का हेयर पैक (Hibiscus flower hair pack)
बालों के लिए सनी लियोन हिबिस्कस या गुड़हल के फूलों का इस्तेमाल करती हैं। नारियल का तेल, मेथी के बीज, करी पत्ता, आंवले का पाउडर और नीम पाउडर जैसी चीजों के सा गुड़हल के फूल और पत्तियां मिक्स करके सनी लियोन हेयर पैक बनाती हैं और उसे बालों पर लगाती हैं।
#skincare #beauty #skincareroutine #makeup #skin #skincareproducts #selfcare #skincaretips #antiaging #glowingskin #love #cosmetics #facial #healthyskin #natural #like #acne #beautiful #serum #naturalskincare #instagood #Healthtips #fashion #makeupartist #follow #organic #instagram #spa #health #perawatanwajah
Conclusion of World Women Portal – News & Updates
Finally, if you need anything else, or have inquiries, questions you would love us to answer, kindly use the comment box below to reach us. We’ll be updating this page with more updated World Women Portal Latest News & Update.
Join World Women Portal by clicking on the link provided Facebook, Twitter, and Pinterest using the share buttons below.
You are reading this article via “World Women Portal“, thank you very much for reading our article. Friends If you liked this article, please share it with your friends.