Ahsaas Channa Beauty Secrets: 10वीं तक अहसास चन्ना ने कभी नहीं लगाया चेहरे पर साबुन, मां ने दी थी ये खास सलाह
Ahsaas Channa Beauty Secrets: 10वीं तक अहसास चन्ना ने कभी नहीं लगाया चेहरे पर साबुन, मां ने दी थी ये खास सलाह
Rate this post

Ahsaas Channa Beauty Secrets: अहसास चन्ना की Glowing Skin को देखकर फैंस काफी Surprise रहते हैं। उनके Face पर हमेशा Natural Glow देखने को मिलता है। कई बार वो Without Makeup के भी जबरदस्त Glow करती नजर आती हैं। तो चलिए आपको इसके पीछे का Secrets बताते हैं-

About Ahsaas Channa

Ahsaas Channa is an Indian actress, who has played child artist in many films and now she is rocking the acting world with web series. His web series Kota Factory and Hostel Days were very much discussed.

Ahsaas Channa was born on 5 August 1999 in Jalandhar, Punjab but is settled in Mumbai. His father Iqbal Singh Channa and mother Kulbir Kaur Badesaran both come from acting background.

नामअहसास चन्ना (Ahsaas Channa)
जन्म का समय और स्थान5 अगस्त 1999 को जालंधर, पंजाब, वर्तमान में मुंबई महाराष्ट्र
माता पिता का नाम (parent’s name)इकबाल सिंह चन्ना (पिता father)
कुलबीर कौर बदेसरन (माता mother)
पेशाअभिनेत्री
पुरस्कारइंडियन टेली पुरस्कार (सर्वश्रेष्ठ बाल अभिनेत्री)
धर्मसिख धर्म
लंबाई और वजन (weight and Height)5 फिट 3 इंच
बॉयफ्रेंड और पति (boyfriend/ husband)कोई नही/ शादी नही हुई

Indian Film & Web Series Actress Ahsaas Channa Health Tips, Skincare, Diet Plan, Gym & Workout Routine

फिल्म & वेब सीरीज एक्ट्रेस अहसास चन्ना (disha patani) अपनी एक्टिंग के साथ-साथ Action के लिए भी जानी जाती हैं। फैंस उनके Action Moves देखकर हैरान रह जाते हैं। उन्होंने इसके कई Videos Instagram पर शेयर किए हैं।

हालांकि, इन सब के अलावा Ahsaas Channa अपनी नेचुरल ब्यूटी (natural beauty) के लिए भी जानी जाती हैं। उनके चेहरे पर हमेशा Less Makeup देखने को मिलता है। कई बार वो Movie Promotion में भी.

वहीं एक्ट्रेस के इस लुक को फैंस काफी पसंद करते हैं। उन्हें ऐसा लगता है कि वो Makeup नहीं लगातीं। जबकि ऐसा नहीं है, दरअसल Ahsaas Channa नो मेकअप लुक को अधिक Follow करती हैं।

उनका मानना है कि Acting Field में होने की वजह से बिना Makeup के रहना संभव नहीं है, लेकिन आप चाहें तो कम मेकअप में भी Beautiful look पा सकती हैं। रियल लाइफ में उन्हें Makeup Trade को फॉलो करना पसंद हैं, लेकिन कुछ चीजें ऐसी हैं, जिसे वो हमेशा अपने साथ रखना पसंद करती हैं।

इसके साथ उन्होंने बताया कि आखिर कौन से 3 Makeup Products हैं, जिसके बिना वो रह नहीं पातीं। यही नहीं एक्ट्रेस का लुक इन 3 Products से बिल्कुल बदल जाता है। किसी Events या फिर Funcation के दौरान वो इसे जरूर लगाती हैं।

Skin care Tips:- Katrina Kaif Beauty Secrets (Mantra): कैटरीना कैफ चेहरे पर लगाती हैं ये होममेड स्क्रब, ग्लोइंग स्किन के लिए आप भी करें ट्राई

​गुलाबी गालों का राज है ये एक चीज

अक्सर Ahsaas Channa के चेहरे पर Natural Glow देखने को मिलता है। उनके Pinks Cheeks लोगों को काफी Attractive करते हैं। हालांकि, एक्ट्रेस ने बताया कि आखिर वो गुलाबी गाल कैसे पाती हैं? दरअसल, अहसास चन्ना को ब्लश काफी पसंद है।

Ahsaas Channa Biography Wiki Contact Details Photos Video BF Career Phone Number Email ID Social Media Location Bio-Data Indian Tamil, Telugu, Hindi Actress
Ahsaas Channa Biography Wiki Contact Details Photos Video BF Career Phone Number Email ID Social Media Location Bio-Data Indian Tamil, Telugu, Hindi Actress

खास कर Cream Blush, जिसे वो हर वक्त लगाना पसंद करती हैं। एक्ट्रेस ने World Women Portal को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें ये काफी पसंद है। इसके एक टैप से गाल बिल्कुल गुलाबी और सुंदर हो जाते हैं।

You Can Know:- Aditi Mistry Fitness Secret in Hindi: 7 Diet Plan and Gym Workout, Skin Care Routine

अहसास चन्ना के लिए ये 3 प्रोडक्ट्स हैं जरूरी (Ahsaas Channa Use Main Products)

अहसास चन्ना बताती हैं कि उनके लिए 3 Makeup Products बेहद जरूरी हैं, जिसमें Lipsticks, Blush, और Tind शामिल है। एक्ट्रेस के अनुसार, वो Dark के बजाए Nude Lipstick ज्यादा पसंद करती हैं। वहीं वह Tint को लिप और Chiks पर अप्लाई करती हैं। एक्ट्रेस के अनुसार, Tint काफी काम की चीज है, जिससे एक साथ कई सारे काम किए जा सकते हैं।

​फाउंडेशन यूज नहीं करतीं अहसास चन्ना (Ahsaas Channa not Use Foundation)

अहसास चन्ना मेकअप के बाद भी Natural दिखती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि वो Foundation से बेस नहीं बनातीं। उन्होंने अपने YouTube Channel पर बताया कि वो दो तरह के Primer Use करती हैं।

पहले से वो पूरे Face को Cover करती हैं और फिर दूसरा उनके चेहरे पर Glow लाने का काम करता है। इसके बाद चेहरे की Dark Skin को कवर करने के लिए concealer अप्लाई करती हैं। Eye के ऊपर या फिर Lips के पास एक्ट्रेस बिल्कुल मटर के दाने की तरह कंसीलर यूज करती हैं।

Bollywood Actress Fitness:- अनन्या पांडे की चाची डीन पांडे की हॉटनेस देख कर आपके होश उड़ जायेगे जानें उनके ब्यूटी सीक्रेट्स

बचपन में फेस वॉश नहीं यूज करती थीं अहसास चन्ना

World Women Portal को दिए इंटरव्यू में अहसास चन्ना ने Healthy Skin का राज बताया था। एक्ट्रेस के अनुसार, उन्होंने अपने बचपन में कभी भी Face Wash का इस्तेमाल नहीं किया। वो चेहरे को curd और gram flour से धोती थीं। यह नुस्खा उनकी मां ने बताया था, लेकिन यह काफी प्रभावी है। बता दें कि Chemicals Free चीजों के यूज की वजह से ही उनकी स्किन खिली-खिली नजर आती है।

​सोने से पहले लगाती हैं सिर्फ एक चीज

अहसास चन्ना ने बताया कि Sleeping से पहले वो चेहरे को Wash हैं और फिर Moisturizer अप्लाई करती हैं। त्वचा में नमी बनाए रखने के लिए इसे लगाना बहुत जरूरी है। एक्ट्रेस के अनुसार, वो अधिक चीजों का इस्तेमाल नहीं करतीं। सिर्फ इसे लगाने के बाद अच्छी नींद लेती हैं, जो Skin को अंदर से Healthy बनाए रखने में मदद करती है।

Indian Fitness Model Mamta Dagar: जानिए परफेक्ट फिगर वाली ममता डागर का डाइट प्लान और फिटनेस रिजीम

Ahsaas Channa Diet Plan and Fitness Routine

एक्ट्रेस अहसास चन्ना (Ahsaas Channa) उन फिटनेस फ्रीक स्टार्स (Fitness Freak Stars) में से एक हैं, जो अपनी Slim Figure को Maintained रखने और Fit रखने के लिए Diet और Workout करती हैं. अगर आप भी अहसास चन्ना जैसे Abs और toned body पाने चाहते हैं, तो फॉलो करें यहां पर बताए डायट (Diet) और फिटनेस सीके्रट्स (Fitness Secrets).

डायट

Breakfast: ओट्स, 2 अंडे, टोस्ट, कॉर्नफ्लेक्स, सीरियल्स और 1 ग्लास दूध/जूस.
Lunch: वेजीटेबल सलाद/फ्रूट्स.
Evening Snacks: बादाम, मूंगफली.
Dinner: सूप, ब्राउन राइस, हरी सब्ज़ियां और दाल.

– अहसास Health Food खाती हैं. Lunch में ज़्यादातर Vitamins, मिनरल्स और से भरपूर चीज़ें Eating पसंद करती हैं.
– Dinner में वे protein rich food लेती हैं और Carbohydrate Mixed Food बिल्कुल नहीं खाती.
– उन्हें Sweets, Pancake औैर Ice-cream बहुत पसंद है. जिस दिन उनका cheat day होता है, वे यह सब खाना पसंद करती है.
– Salad को अपनी डायट में ज़रूर शामिल करती हैं.
– अहसास का मानना है कि ख़ुद को Fit रखने के लिए सबसे ज़रूरी है कि आप क्या खा रहे हैं. क्योंकि हम जो खाते हैं, वहीं हमारी Body पर भी लगता है.
– Green Food को अपनी Diet में ज़रूर शामिल करती है.
– दिनभर में खूब सारा Water पीती है.

वर्कआउट रूटीन (Workout Routine)

– अहसास के दिन की शुरुआत Yoga से होती है.
– वह Week में केवल 4 दिन ही Gym जाती है.
– Cardio exercise, Pilates, Ring Dips, Light Weight Training और Weight Lifting उनके Fitness Routine का हिस्सा है.
– Fit रहने के लिए Swimming और Yoga भी करती हैंै.
– अहसास Trend Gymnast Dancer है. अपनी Figure को Maintain रखने के लिए Gymnastic भी करती है.
– उन्हें Dance करना बेहद पसंद है. ख़ुद को Fit रखने के लिए वह रोज़ाना 30 Minute Dance ज़रूर करती हैं. इस दौरान वह Dance के नए-नए फॉर्म
ट्राई करती हैं.
– नियमित रूप से Meditation करती हैं.
– फिट रहने के लिए अहसास Boxing भी करती हैं. बॉक्सिंग करने से calorie burn होती है और Weight भी Maintain रहता है.

Also Read:- Sunny Leone Skincare Tips: Sunny Uses Natural Ingredients In Hindi (4 नेचुरल चीजों से स्किन को रखती हैं स्पॉटलेस)

Conclusion of World Women Portal – Health & Fitness News & Updates

Finally, if you need anything else, or have inquiries, questions you would love us to answer, kindly use the comment box below to reach us. We’ll be updating this page with more updated World Women Portal Latest Health & Fitness News & Update.

Join World Women Portal by clicking on the link provided FacebookTwitter, and Pinterest using the share buttons below.

You are reading this article via “World Women Portal“, thank you very much for reading our article. Friends If you liked this article, please share it with your friends.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here