Ankita Dave Fitness Secret Tips: अंकिता दवे जैसे बड़े बड़े टाइट फिगर करने के लिए करो ऐ - Indian Model
Ankita Dave Fitness Secret Tips: अंकिता दवे जैसे बड़े बड़े टाइट फिगर करने के लिए करो ऐ - Indian Model
5/5 - (2 votes)

Ankita Dave Fitness Secret Tips: अंकिता दवे टिकटॉक की बोल्ड व फिट एक्ट्रेस में से एक हैं। उनकी नेचुरली खूबसूरती और परफेक्ट फिगर का हर कोई दीवाना हैं। अगर उनकी लुक, चेहरे का ग्लो और परफेक्ट बॉडी शेप का क्रेडिट उनके हैल्दी लाइफस्टाइल और डाइट प्लान को दिया जाए तो इसमें कुछ गलत नहीं होगा।

अंकिता दवे गुजरात के राजकोट की रहने वाली हैं। उनका जन्म 3 जून 1996 को हुआ था।

अंकिता के सोशल मीडिया प्रोफाइल से पता चलता है कि वह इन दिनों यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई में पढ़ रही हैं।

अंकिता दवे न केवल हैल्दी डाइट लेती है बल्कि वर्कआउट और योग से भी खुद को फिट रखती हैं। अगर आप भी उनकी तरह ग्लोइंग स्किन और सेक्सी फिगर चाहती है तो चलिए आज हम आपको उनके कुछ फिटनेस सीक्रेट बताते हैं जिन्हें फॉलो कर आप भी अपनी शरीर को फिट व सेक्सी लुक दे सकती है।

20-30 मिनट करती हैं सैर – Ankita Dave fitness secret behind her Bikini Body

आपको बता दें कि अंकिता दवे रोजाना सुबह उठकर लगभग 20-30 मिनट सुबह का सैर करती हैं, ताकि उनका मूड पूरा दिन अच्छा बना रहे और सकारात्मक महसूस करें। अपने फैंस को भी वो सुबह की सैर करने की सलाह देती है। सुबह की ताजी हवा लेने से न केवल मूड अच्छा रहता बल्कि पूरा दिन भी एनर्जेटिक महसूस होता है। 

Ankita Dave Fitness Secret Tips: अंकिता दवे जैसे बड़े बड़े टाइट फिगर करने के लिए करो ऐ - Indian Model
Ankita Dave Fitness Secret Tips

साइकिलिंग से रखती हैं फिट 

अंकिता दवे पेट के निचले हिस्से की फिटनेस के लिए साइकिलिंग करती हैं। ऐसा करने से उनकी नीचले हिस्से की मसल्स भी मजबूत होती और एब्स में कसावट आती है। इसके अलावा साइकिलिंग से आपकी बॉडी में नए ब्रेन सेल्‍स बनते है जिससे ब्रेन पावर बढ़ती है और दिल भी मजबूत रहता है।

करती हैं स्क्वैट्स एक्सरसाइज – 4 Fitness lessons you need to learn from Ankita Dave

अंकिता दवे अपने लोअर बॉडी फैट को कम करने के लिए रोज स्क्वैट्स एक्सरसाइज करती हैं। इससे न केवल उनके पेट की मांसपेशियां मजबूत होती है बल्कि शरीर के निचले हिस्से को परफेक्ट शेप भी मिलती है। आपको बता दें कि स्‍क्‍वैट्स से पैरों की चर्बी आसानी से घटाई जा सकती है। डीप स्क्वैट्स करने से जांघों या हिप्स की चर्बी कम होती है।

योग भी हैं फिटनेस सीक्रेट – Ankita Dave Fitness Routine: A Mix Of Yoga, Pilates And Concentrated Workouts

दरअसल, कई बार अंकिता दवे शूट्स के चलते जिम के लिए टाइम नहीं निकाल पाती। ऐसे में वो घर पर ही योग अभ्यास कर लेती हैं। उऩका मानना है कि योग करने से तन और मन दोनों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

फॉलो करती हैं स्ट्रीक डाइट प्लान – Ankita Dave Glowing Skin, Diet And Fitness Secrets

बात अगर उऩकी डाइट की करें तो वो जितनी सजग अपने वर्कआउट को लेकर, उतनी भी अपनी सेहत को लेकर भी। वो स्ट्रीक डाइट प्लान फॉलो करती हैं। सुबह नाश्ते में अंकिता दवे अंडे की सफेद जर्दी से बना आमलेट, ग्रिल्ड चिकन, फिश और क्विनोआ (quinoa) सलाद खाना पसंद करती हैं। 

फल और सब्जियों से लेती कैलोरी – Ankita Dave’s Diet & Workout Plan

अंकिता दवे अपनी डाइट में कई फल और सब्जियों शामिल रखती है जिनमें पानी और फाइबर की मात्रा अधिक होती है उनका मानना है कि स्नैक्स की 100 कैलोरी काफी होती है जो उन्हें फल और सब्जियों से प्राप्त हो जाती है।

You Can Know:- Aditi Mistry Fitness Secret in Hindi: 7 Diet Plan and Gym Workout, Skin Care Routine

दिनभर पीती है 8 गिलास पानी – Ankita Dave perfect fitness routine is our midweek inspo

स्किन का ग्लो बकरार रखने और खुद को हमेशा हाइट्रेट रखने के लिए अंकिता दवे दिनभर में खूब 8 गिलास पानी जरूर पीती हैं। दिन में 8-9 गिलास यानी 3-4 लीटर पानी पीना चाहिए। इससे पेट संबंधी समस्याएं भी दूर रहती है और शऱीर को पर्याप्त एनर्जी भी मिलती है।

मिठाइयों से रखती हैं परहेज – 5 Ankita Dave Fitness Secret Tips

आपतो बता दें कि अंकिता दवे ज्यादा मीठा यानी मिठाइयां खाने से बचती है क्योंकि मीठा खाने से फैट बढ़ती है। इसके अलावा  बहुत ज्यादा तले-भुने खाने से भी परहेज करती हैं लेकिन कभी-कभी अपनी स्ट्रीक डाइट प्लान के साथ चीटिंग भी कर लेती हैं जिसका कोई न नुकसान नहीं है। 

इसके अलावा अंकिता दवे का मनाना है कि लाइफ में हैल्दी व स्ट्रांग रहने के लिए आत्मविश्वास होना बहुत जरूरी हैं। आत्मविश्वास आपके मनोबल को बढ़ाने का काम करता है जिससे आप किसी भी काम को करने में सक्ष्म रहते रहते है। वहीं उनका कहना है कि कठिनाईयों का सामना करने के लिए आपको सकारात्मक रवैया होना भी जरूरी है।

Conclusion of World Women Portal – Health & Fitness News & Updates

Finally, if you need anything else, or have inquiries, questions you would love us to answer, kindly use the comment box below to reach us. We’ll be updating this page with more updated World Women Portal Latest Health & Fitness News & Update.

Join World Women Portal by clicking on the link provided FacebookTwitter, and Pinterest using the share buttons below.

You are reading this article via “World Women Portal“, thank you very much for reading our article. Friends If you liked this article, please share it with your friends.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here