Which is the First Indian film in IMAX? भारत के सबसे पहले IMAX में बना हुआ फिल्म पठान नहीं मगर है Mystic India चलो जानिए
Which is the First Indian film in IMAX? भारत के सबसे पहले IMAX में बना हुआ फिल्म पठान नहीं मगर है Mystic India चलो जानिए
Rate this post

Which is the first Indian film to be released in IMAX?

First Indian film in IMAX: इस समय आईमैक्स फॉर्मेट में बनी पठान फिल्म की चर्चा देश-विदेश में हो रही है. तो आइए जानते हैं पठान फिल्म से पहले भारत में किसने आईमैक्स फॉर्मेट में फिल्म बनाई थी।

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की पठान 25 जनवरी से सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। पठान फिल्म साल 2023 की सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म है और यह यशराज फिल्म्स के बैनर तले रिलीज हुई है। पठान की रिलीज के फॉर्मेट पर भी चर्चा हो रही है.

Where can I watch Pathaan movie in Hindi? SRK & Deepika Film Pathan in HD leaked, 720p Download 3GB
Where can I watch Pathaan movie in Hindi? SRK & Deepika Film Pathan in HD leaked, 720p Download 3GB

पठान फिल्म आईमैक्स फॉर्मेट में रिलीज हो रही है। साथ ही, इसे इमर्सिव सिनेमा एक्सपीरियंस (ICE) फॉर्मेट में रिलीज होने वाली भारत की पहली फिल्म बताया जा रहा है, लेकिन यह झूठी खबर है। इससे पहले आइए समझते हैं कि ICE और IMAX फॉर्मेट क्या होते हैं

सबसे पहले आइए जानते हैं कि इमर्सिव सिनेमा एक्सपीरियंस (ICE) क्या है?

आईसीई प्रारूप के बारे में दावा किया जाता है कि यह अब तक का सबसे अच्छा देखने का अनुभव वाला प्रारूप है। इसमें कलर्स और लाइटिंग का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है। इस फॉर्मेट में रंग और लाइट इफेक्ट सीन के हिसाब से बदलते हैं।

इस फॉर्मेट में दर्शक फिल्म से जुड़े रहते हैं। इसके अलावा स्क्रीन के किनारों पर काले हिस्से भी इस फॉर्मेट में दिखाई नहीं देते हैं। डॉक्टर स्ट्रेंज और द बैटमैन जैसी फिल्में इस प्रारूप में रिलीज हुई हैं, हालांकि दुख की बात है कि भारत में केवल दो थिएटर हैं जो आईसीई प्रारूप का समर्थन करते हैं।

गुरुग्राम में पीवीआर एंबिएंस और वसंत कुंज, दिल्ली में पीवीआर प्रोमेनेड आईसीई प्रारूप का समर्थन करते हैं।

अब जानते हैं कि आईमैक्स फॉर्मेट (IMAX) क्या होता है?

शाहरुख और दीपिका की पठान आईमैक्स (इमेज मैक्सिमम) फॉर्मेट में भी रिलीज हुई है। आईमैक्स स्क्रीन वाले थिएटर देश के सभी शहरों में मिल जाएंगे।

IMAX कैमरा दुनिया के सबसे अच्छे कैमरों में से एक है, दुनिया में केवल 26 IMAX कैमरे हैं।
तो इसे देखकर कहा जा सकता है कि ये IMAX कैमरे काफी महंगे होते हैं इसलिए इन कैमरों को शेयर नहीं किया जाता है. यह एक एंटीक पीस बन गया है. लिहाजा इस कैमरे में अगर कोई भी फिल्म बनती है तो उसकी चर्चा पूरी दुनिया में होती है.

आईमैक्स प्रारूप का मतलब है, आप एक ही समय में उच्च-रिज़ॉल्यूशन कैमरा, फिल्म प्रारूप, प्रोजेक्टर और थिएटर स्क्रीन का आनंद ले सकते हैं। IMAX फॉर्मेट में, आपको 1.43:1 and 1.90:1, पक्षानुपात में फिल्में देखने को मिलेंगी। एक IMAX थिएटर चेयर को विशेष रूप से दर्शकों को देखने का एक शानदार अनुभव देने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

दुनिया की सबसे बड़ी आईमैक्स स्क्रीन भी दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर में है, जहां सिर्फ मिस्टिक इंडिया फिल्में ही दिखाई जाती हैं।

अब भारत का एक बड़ा न्यूज चैनल कह रहा है कि अगर भारत में पहली बार आईमैक्स कैमरे में किसी ने फिल्म बनाई है तो वह पठान है लेकिन असल में यह झूठी और झूठी खबर है।

“Mystic India” marks first Indian production to be Made in IMAX Camera 

2005 में, भारत में स्वामीनारायण संप्रदाय की सबसे बड़ी संस्था BAPS के गुरुवर्य, पूज्य प्रमुख स्वामी महाराज ने IMAX प्रारूप में Mystic India नामक एक फिल्म बनाई, भगवान स्वामीनारायण का नीलकंठ रूप, जो भारत में IMAX में बनी पहली फिल्म है और इसलिए आईमैक्स में अब तक लगभग 300 फिल्में बन चुकी हैं जिनमें शीर्ष 10 सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में भी इस सबसे फिल्म को सबसे से ज्यादा वोट मिले हैं।

फिल्म दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर में हर दिन अपना शो दिखा रही है। इस Mystic India फिल्म की कहानी बिल्कुल अलग है जो हॉलीवुड वाले भी मंदिर में सामान्य कैमरा वर्क से ज्यादा नहीं कर सकते संतों और भक्तों ने इस फिल्म को 13 हफ्तों में बनाया है, Hollywood निर्माता कहानी सुनकर हैरान रह गए। यह फिल्म कैसे बनी, कब तक बनी, लोकेशन कहां ली गई, इसकी पूरी कहानी वीडियो के लिंक में दी गई है।

The Making of Mystic India Film: https://youtube.com/playlist?list=PLKZBWLL2HNB1ZnZbBbaild4xLh0yWKcSa

दोस्तों अगर आपको यह वीडियो पसंद आया हो तो कृपया वीडियो को लाइक और शेयर करें और दोस्तों क्या आप दिल्ली अक्षरधाम में Mystic India फिल्म चाहते हैं? और अगर आपने देखी है तो आपको यह फिल्म कैसी लगी? हमें कमेंट बॉक्स में बताएं

Conclusion of Bollywood Film, South Indian Movie, Hollywood, Web Series – News & Updates

Finally, if you need anything else, or have inquiries, questions you would love us to answer, kindly use the comment box below to reach us. We’ll be updating this page with more updated World Women Portal Latest News & Update.

Join World Women Portal by clicking on the link provided FacebookTwitter, and Pinterest using the share buttons below.

You are reading this article via “World Women Portal“, thank you very much for reading our article. Friends If you liked this article, please share it with your friends.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here