SRK Pathaan First Show Timing out: शाहरुख खान की फिल्म पठान 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के पहले शो की टाइमिंग सामने आ गई है।
Pathaan First Show Timing out: Make. Some. Noise! PATHAAN is here! The high-octane spy thriller ‘PATHAAN’ starring Shah Rukh Khan, Deepika Padukone and John Abraham, directed by Siddharth Anand is set to release on January 25, 2023.
The action spectacle will be released in Hindi, Tamil and Telugu. Celebrate Pathaan with YRF50 only at a big screen near you.
फिल्म पठान (Pathaan) अपनी रिलीज से पहले ही काफी चर्चा में बनी हुई है। ये फिल्म अपने नाम से लेकर गाने तक को लेकर विवादों में बनी रही। माना जा रहा है था कि इस फिल्म पर भी बायकॉट ट्रेंड का असर देखने को मिलने वाला है।
लेकिन अभी तक की सामने आई एडवांस बुकिंग की रिपोर्ट के हिसाब से फिल्म पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है। शाहरुख खान की इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए है। इसी बीच एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसे जानने के बाद शाहरुख खान के फैंस खुशी के झूम उठेंगे।
Pathan Advance Booking – Release Date, Show Timings, Buy Online
सुबह 6 से दिखाई जाएगी फिल्म: शाहरुख खान की फिल्म पठान को लेकर रोज कुछ न कुछ नए अपडेट सामने आ रहे है। इसी बीच एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने फैंस को खुश कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान की इस फिल्म को इंडिया में सुबह 6 बजे से ही सिनेमाघरों में दिखाना शुरू कर दिया जाएगा।
इतना ही नहीं शाहरुख खान की इस फिल्म को यशराज फिल्म्स ने सीजीवी 4डीएक्स 2डी, आईमैक्स 2डी, पीवीआर पी[एक्सएल], डी-बॉक्स 2डी और सीजीआर आईसीई 2डी जैसे फॉर्मेट में लोगों को दिखाने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि सुबह 6 बजे का शो लोगों की मांग पर रखा गया है। जानकारी के बता दें कि ये फिल्म 25 जनवरी 2023 को रिलीज होने वाली है।
Pathaan movie ticket online booking & showtimes – How to Get Free Pathan Film
Pathaan, one of the most awaited Hindi films of the year, is going to get a bumper opening at the box office, going by the film’s advance ticket sales.
It seems like Shah Rukh Khan’s fans are unfazed by the controversy around the film, and are making sure to catch their favorite star on the big screen on the first day itself.
At Least 6 Shows will be hosted by every multiplex due to expected Rush in Cinemas. You can expect the first show from 9:00 AM and the last Show around 11:00 PM in some areas.
इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के मुताबिक, पठान के हिंदी और तेलुगु वर्जन ने सबसे ज्यादा टिकट बेचे हैं और फिल्म ने पहले ही 14.66 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। इसमें से 14.66 करोड़ रुपये एनसीआर क्षेत्र से 1.79 करोड़ रुपये और मुंबई से 1.74 करोड़ रुपये आते हैं।
अग्रिम बिक्री के आंकड़ों में बेंगलुरु, हैदराबाद और कोलकाता का भी प्रमुख योगदान है। बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, शाहरुख की सबसे बड़ी शुरुआत, हैप्पी न्यू ईयर के ठीक पीछे, पठान पहले दिन लगभग 40 करोड़ रुपये के साथ खुलेगी।
Conclusion of Bollywood Actresses Fashion, Life Style, Health & Fitness News & Updates
Finally, if you need anything else, or have inquiries, questions you would love us to answer, kindly use the comment box below to reach us. We’ll be updating this page with more updated World Women Portal Latest News & Update.
Join World Women Portal by clicking on the link provided Facebook, Twitter, and Pinterest using the share buttons below.
You are reading this article via “World Women Portal“, thank you very much for reading our article. Friends If you liked this article, please share it with your friends.