Waltair Veerayya release date & Story: One of the most awaited films of this year, megastar Chiranjeevi and Ravi Teja’s action packed film Waltair Viraiya has hit the theatres.
Looking at the way South Indian films have done wonders in the year 2022, it cannot be said at all that the South film industry is going to stop at this point because as soon as 2023 begins, they have started showing their mettle first.
Directed by | K. S. Ravindra |
Written by | Bobby Kolli Kona Venkat K. Chakravarthy Reddy |
Produced by | Naveen Yerneni Y. Ravi Shankar |
Starring | Chiranjeevi, Ravi Teja, Shruti Haasan, Catherine Tresa, Bobby Simha, Urvashi Rautela, Nivetha Pethuraj, Prakash Raj |
Cinematography | Arthur A. Wilson |
Edited by | Niranjan Devaramane |
Music by | Devi Sri Prasad |
Production companies | Mythri Movie Makers |
Waltair Veerayya box office collection day 10: Chiranjeevi starrer-film enters ₹200 crore club now.
Telugu film Waltair Veerayya continues to be Chiranjeevi’s most successful film since his comeback seven years ago with Khaidi No 150. The film has grossed over ₹200 crore worldwide in just ten days. As per film trade analyst, it is set to become the highest-grossing film in Chiranjeevi’s career.
Waltair Veerayya Movie Review In Hindi : मेगास्टार चिरंजीवी और रवि तेजा की जोड़ी ने पर्दे पर मचाया धमाल
Waltair Veerraya Movie : इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों मे से एक मेगास्टार चिरंजीवी और रवि तेजा की एक्शन पैक्ड फिल्म ‘वाल्टेयर विरैया’ सिनेमाघरों मे रिलीज़ हो चुकी है।
साल 2022 मे जिस तरह साउथ इंडियन फिल्मों ने कमाल किया है उसे देखते हुए यह बिल्कुल भी नही कहाँ जा सकता की साउथ फिल्म इंडस्ट्री इतने मे ही रुकने वाली है क्योंकि 2023 के शुरू होते ही उन्होंने अपना जलवा दिखाना चालू कर दिया है!
पहले 11 तारीख को THINUVU, 12 को VARISU और अब ‘वाल्टेयर विरैया’ यानी की यह पूरा साल भी साउथ फिल्मों के नाम होने वाला है। बता दे की ‘वाल्टेयर विरैया’ पैन इंडिया फिल्म है जिसमे आपको चिरंजीवी और रवि तेजा के अलावा श्रुति हसन भी मुख्य किरदार मे देखने मिलेगी।
इस फिल्म को लेकर लोगों का एक्साईटमेंट लेवल इसलिए भी बढ़ा है क्योंकि इसमे एक नही दो दो बड़े सुपरस्टार एक ही फेम मे धासु एक्शन करते दिख रहे है फिल्म की कहानी ड्रग माफियाओं पर आधारित है और इसका निर्देशन बॉबी कोली ने किया है।
Waltair Veerayya release date allu arjun
Waltair Veerayya release date
Waltair Veerayya release date in india
Waltair Veerayya Movie Story In Hindi, Telugu, Tamil
फिल्म की कहानी ड्रग माफियाओं पर आधारित है जिसमे दिखाया जाता है की एक खतरनाक ड्रग डीलर भारत मे खुलेआम ड्रग सप्लाई चैन को बढ़ावा देता है और सबकुछ जानते हुए भी पुलिस उसका कुछ नही बिगाड़ पाती क्योंकि उसके पास जनता है जो पुलिस के रास्ते मे आकर उसकी ढाल बन जाती है।
लेकिन एक हस्ते खेलते इन लोगों की जिंदगी मे अचानक ऐसा कुछ होता है की कई लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है। जिसके बाद फिल्म की कहानी मे कई बड़े उतार चढ़ाव आते है और ‘वाल्टेयर विरैया’ शेर की तरह अपना बदला लेने के लिए जंगल मे निकल पड़ता है!
जहां उसकी भिड़त एक पुलिस कमिश्नर (Ravi Teja) से होती है। अब आगे कहानी मे क्या होगा यह बताकर मे आपका मजा खराब नही करूँगा बेहतर यही होगा की आगे की कहानी जानने के लिए आप सिनेमाघरों तक जाए।
Waltair Veerayya the rules release date
when will Waltair Veerayya release
when Waltair Veerayya will release
Waltair Veerayya trailer
Waltair Veerayya movie release date
Waltair Veerayya 2023 Movie Review, Latest Blockbuster South Indian Film
ड्रग माफिया, अंडरवर्ल्ड डॉन और पुलिस इन सभी चीजों पर बनी हम पहले भी कई फिल्में देख चुके है तो ऐसा नही कहा जा सकता की कहानी मे कोई नयापन है कहानी वही है सिर्फ उसमे कुछ मिर्च मसाले डालकर स्क्रीन पर नये अंदाज मे सजा दिया गया है।
हालांकि इस मसालेदार कहानी मे आपको जबरदस्त एक्शन सिक्वेंस तो मिलेगा ही साथ मे कॉमेडी, रोमांस, और इमोशन का भी शानदार तड़का लगाया गया है। कहानी मे थ्रिल और सस्पेंस न के बराबर है लेकिन आने वाले ट्विस्ट आपको फिल्म से बांधकर रखेंगे।
फिल्म लगातार मनोरंजन करती है एक पल के लिए भी बोझिल नहीं होती। कई दृश्य आपको हंसाते हैं आपको इमोशनल करते हैं। खास तौर पर चिरंजीवी और रवि तेजा वाले किस्से शानदार बने हैं। फिल्म की सिनेमेटोग्राफी, डायलॉग, एक्शन सीन मे चलाये गए कैमरा एंगल और बैकग्राउंड म्युज़िक जबरदस्त है जो इसे देखने लायक बनाता है।
‘वाल्टेयर विरैया’ के किरदार मे चिरंजीवी मे कमाल की एक्टिंग की है उनका स्टाइल बोलने का ढंग रोमांटिक सीन और एक्शन सीन मे उनकी पकड़ को देखते हुए बिल्कुल भी नही लगता की वह 67 साल के हो चुके है।
उनका स्क्रीन प्रेजेंस लाजवाब लगता है इनके अलावा रवि तेजा ने भी अपने केमियो रोल मे बेहतरीन एक्टिंग की है चिरंजीवी के साथ इनकी जोड़ी कई गुना असर दिखाती है। श्रुति भी अपने किरदार मे खूब जमी चिरंजीवी के साथ उनकी लव केमिस्ट्री काफी अच्छी लगती है।
Waltair Veerayya Movie Download in telugu movierulz 480p, 720p, 1080p, 370 MB Direct Link
Chiranjeevi, Ravi Teja और Shruti Haasan स्टारर Waltair Veerayya Movie Download Tamil रिलीज होने के कुछ घंटों बाद लीक हो गई और कुछ लोग Filmyzilla, Filmywap, Tamilrockers और Kuttymovies जैसी कई Torrent Sites से Film Download करना चाह रहे हैं। फिल्म Waltair Veerayya 1080p, 720p, 480p और HD में डाउनलोड के लिए उपलब्ध है।
हर दिन लाखों लोग यहाँ से Movie Download कर रहे हैं जो पूरी तरह से अवैध है, अगर आप यहाँ गलत तारीखे से Movie Download करते हैं और आपकी कोई भी निजी जानकारी चोरी हो जाती है, तो Indian government इसमें आपकी मदद नहीं कर पाएगी, क्योंकि यह पूरी तरह से एक अवैध Website है और भारत सरकार ने इस पर प्रतिबंध लगा दिया है।
Waltair Veerayya Movie Cast & Crew
Waltair Veerayya फिल्म Bobby द्वारा निर्देशित एक Action Entertainer Movie है। फिल्म में Mega Star Chiranjeevi, Ravi Teja, Shruti Haasan और Catherine Tresa मुख्य भूमिका में हैं।
संगीत Devi Sri Prasad द्वारा रचित था जबकि छायांकन Arthur A Wilson द्वारा किया गया था और इसे Niranjan Devaramane द्वारा संपादित किया गया है। फिल्म का निर्माण Naveen Yerneni और Y Ravi Shankar ने Mythri Movie Makers के बैनर तले किया है।
फिल्म का नाम: | Waltair Veerayya (2023) |
बैनर: | मैथरी मूवी मेकर |
निर्माता: | नवीन, वाई रविशंकर |
निर्देशक: | के एस रवींद्र |
स्टार कास्ट: | चिरंजीवी … वाल्टेयर वीरय्या श्रुति हासन … श्रीदेवी रवि तेजा… विक्रम सागर एसीपी बॉबी सिम्हा … सोलोमन सीज़र उर्वशी रौतेला |
मूवी शैली: | एक्शन, ड्रामा |
भाषा: | तमिल, तेलुगु, हिंदी |
फिल्म की अवधि: | 2 घंटे 40 मिनट |
IMDB Rating: | 7.3/10 |
टिकट बुकिंग: | BookMyShow |
रिलीज की तारीख: | 13 जनवरी 2023 |
Waltair Veerayya (2023) Movie Watch Trailer
आप Waltair Veerayya Movie का ट्रेलर देख सकते हैं, लेकिन पूरी Film फ्री में नहीं देख सकते। इस Film को देखने के लिए आपको Theatre जाना होगा या OTT Platform पर Login करना होगा।
Conclusion of Bollywood Film, South Indian Movie, Hollywood, Web Series – News & Updates
Finally, if you need anything else, or have inquiries, questions you would love us to answer, kindly use the comment box below to reach us. We’ll be updating this page with more updated World Women Portal Latest News & Update.
Join World Women Portal by clicking on the link provided Facebook, Twitter, and Pinterest using the share buttons below.
You are reading this article via “World Women Portal“, thank you very much for reading our article. Friends If you liked this article, please share it with your friends.