Brahmastra Movie First Review: 'ब्रह्मास्त्र' की हो सकती है बंपर ओपनिंग, एडवांस बुकिंग में RRR से आगे! बिके इतने टिकट्स [Brahmāstra: Part One – Shiva]
एक्सपर्ट्स के मुताबिक फिल्म पहले दिन 20 करोड़ रुपए से 25 करोड़ रुपए तक का कलेक्शन कर सकती है। फिल्म साल 2022 में पहले दिन सबसे अधिक कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बनने के लिए तैयार है।
ब्रह्मास्त्र फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अलावा नागार्जुन, अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय हैं। फिल्म का बजट 400 करोड़ रुपए से अधिक है।
#Brahmastra ADVANCE BOOKING UPDATE - Over 1 lakh tickets are sold in advance. The Gross collection have already crossed ₹ 6 crs . 2 days still left & best is yet to come..
फिल्म 9 सितंबर को दुनिया भर में एक साथ रिलीज होने जा रही है लेकिन इससे पहले दुबई के फिल्म क्रिटिक उमैर संधू ने इस फिल्म का फर्स्ट रिव्यू माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर शेयर किया है।
उमैर संधू ने अपने रिव्यू में इसे ढाई स्टार दिए हैं और लिखा है कि फिल्म हो दमदार ओपनिंग जरूर मिल सकती है क्योंकि एडवांस बुकिंग काफी तगड़ी हुई है, हालांकि फिल्म के आंकड़ों में तेजी से गिरावट भी देखने को मिल सकती है।